स्कोडा स्लाविआ साल 2023 की सब से trending कार्स में से एक है।
इसका 1.0 TSI का वेरिएंट साल 2022 में आया था और साल 2023 नवंबर में 1.5 TSI का वेरिएंट मार्किट में उतारा गया है।
यह कार एक midsize premium कार है जो पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
इस की कीमत 10.69 से 17.79 लाख के बीच है।
नए स्लाविआ वेरिएंट में बहुत सारे नए फीचर्स को डाला गया है।
इस कार के साथ मिलता है 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
जो 187 kmpl की mileage देने में सक्षम है।
इस कार में 5 लोग पूरी luxury के साथ बैठ सकते हैं।