MHRB ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 479 पदों को भरा जायेगा।

ये सभी पद MEDICAL & HEALTH OFFICER के हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित है।

अभ्यार्था के पास मान्यता प्राप्त शैक्षणिक स्थान की MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है।

आवेदक का आसाम मेडिकल कौंसिल पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है।

आवेदक की आयु 21 से 38 वर्ष के  बीच होनी चाहिए।

चयनित अभ्यार्था को 30,000 से 1,10000 तक का मासिक वेतन तथा 12,700 का GRADE PAY दिया जायेगा।

आवेदक को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

आरक्षित वर्गों को  150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

आवेदन करने के लिए https://nhm.assam.gov.in/ पर जाएँ।

आवेदन से पूर्व NOTIFICATION को ध्यान से पढ़ें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here