BAJAJ ने अपने ELECTRIC VARIANT के साथ मार्किट में अपनी जगा बना ली है।
अब उन के बढ़ते हुए कदम CNG और LPG VARIENT की तरफ जा रहे है।
सुनने में आया है के बजाज की PETROL-CNG बाइक BRUZER 101 पूरी तरह तैयार है।
और अगले 6 महीनो में उद्भोगताओं के लिए मार्किट में आ जाएगी।
इस बाइक के खास FEATURES अब तक बताये नहीं गए हैं।
बस इस बात की संतुष्टि दी गयी है के इसे उद्भोगताओं के BUDGET और COMFORT को ध्यान में रख कर बनाया गया है।