यदि आप BSSC द्वारा जारी की गयी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा देने वाले थे उन के लिए दुखद खबर है।

चीटिंग स्कैंडल के चलते १ अक्टूबर २०२३ की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

आगे आने वाले दुसरे BATCHES जो 7  और 15 अक्टूबर २०२३ को होने वाले थे उन्हें स्थगित कर दिया गया है।

BSSC इस CHEATING SCANDAL की जाँच कर रही है।

इसी के चलते कार्यवाई पूरी होने के बाद ही परीक्षा की अगली तारीख घोषित की जाएगी।

BSSC एक ऐसा माहौल प्रदान करना चाहती है जिस में असमानता न हो और सही उम्मीदवार को इन पदों पर चयन किया जा सके।

आगे आने वाली परीक्षा की घोषणा BSSC की वेबसाइट, विज्ञापन और बिलबोर्ड द्वारा  किया जायेगा।

तब तक अभ्यर्थियों अपनी पढाई जारी रखे और आगे आने वाली सुचना का इंतज़ार करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here