भारतीय कार मार्किट ने इस साल कर दिया है कमाल।
ग्राहकों की तरफ से भी कार्स की बहुत ज़्यादा डिमांड मिली हैं।
इस साल कार उद्पादकों के बिज़नेस में उछाल देखा गया है ।
एक अच्छा खासा धंदा दशहरा , दिवाली और धनतेरस के वक्त देखा गया है।
एक्सपर्ट के अनुसार साल 2023 अक्टूबर में बहुत ज़्यादा कार्स बिकी है।
और 2023 के नवंबर में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा।
वो ग्राहक जो दिवाली के बाद कार्स लेने का विचार कर रहे है।
तो उन्हें कार्स डीलर्स वही दिवाली वाले ऑफर्स दे रहे है।
है न यह एक रोमांचक खुश खबरि।