Ducati इंडिया ने निकाला लिमिटेड टाइम ऑफर।
अपने ग्राहकों के लिए Ducati Monster में २ लाख तक की छूट दे दी है।
जिन ग्राहकों ने ३० नवंबर के पहले इस बाइक की बुकिंग की उन्हें मिलेगा भारी डिस्काउंट।
Ducati Monster के बिफोर ऑफर दाम हैं 12.95 लाख।
पर ऑफर के चलते ग्राहक इस बाइक को 10.95 लाख में हासिल कर सकते हैं।
इस ऑफर में इस बाइक के २ वर्सिओं को बेचा जा रहा है , standard और SP।
यह एक 937cc की बाइक है जिस में V2 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
यह एक multi featured ओर power pack बाइक है।
और हमारे gen z की पहली पसंद।