सोने के जेवरात हर एक व्यक्ति के लिए बहुत्त ही कीमती संपत्ति है।
कुछ जेवरात तो बहुत ही महंगे होते है।
तो हर कीमती चीज़ को संभाल के भी रखा जाता है।
बहुत सारे लोगों के लिए जेवरात पोलिश करवाना उन्हें लम्बे समय तक संरक्षित रखने का अच्छा तरीका होता है।
पर आप क्या जानते है, हर बार पोलिश करने के बाद आप के सोने के वज़न में कमी आ जाती है।
हर बार जब जेवेलर आप के ज़ेवर को ACID में डालत्ता है तो एक LAYER OF GOLD PARTICLE बन के निकल जाती है।
और आप के ज़ेवर चमकने लगते हैं।
ये प्रक्रिया आप के ज़ेवर का न सिर्फ वज़न कम करती है बलिक उन्हें कमज़ोर भी कर देती है।
इसलिए अपने जेवरात को घरेलू नुस्खें इस्तेमाल कर के साफ़ करना चाहिए।
इसलिए अपने ज़ेवर पोलिश कराते समय सतर्क रहें।