राज्य सरकार अक्सर देश की बेटियों के हित में अलग अलग योजनाएं बनाती रहती है।
और सरकार हमेशा ऐसे योजनाओं को आरम्भ करने के लिए बराबर का योगदान करती है।
आप की बीती हमारी बेटी योजना को हरयाणा सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत 22 जनुअरी 2015 के बाद जन्म लेने वाली लड़कियों को 21000 रुपये की धन राशि दी जाएगी।
और यह आर्थिक सहायता उन्हें 18 साल की उम्र होने क बाद ही दी जाएगी।
इस के बाद यदि परिवार में एक और बेटी का जन्म होता है तो उसे 5000 की धन राशि दी जाएगी
यह पहल लड़की और लड़के में जो सामाजिक अंतर किया जाता है उसे रोकने क लिए की गयी है।
आवेदन करने के लिए https://wcdhry.gov.in/ पर जाएँ।
आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।