जैसा के हम सब देख ही रहे हैं के चीन इलेक्ट्रिक कार्स के उत्पादन बहुत ज़ोरों से कर रहा है।
बहुत सारी कार उद्पादक कंपनियां सामने आयी है।
जिनमे से कुछ अफोर्डेबल कार्स पर और कुछ लक्ज़री कार्स पर काम कर रहे हैं।
और कुछ पावर ट्रैन स्पोर्ट्स कार बनाने में लगे हुए है।
उन में से एक है HiPhi , जो इलेक्ट्रिक सुपर sedan कार है।
इस कार का इंजन 1270 bhp का पावर generate करने में सक्षम है।
जो पूरे सिस्टम को ट्रिगर कर के 300 kmph की स्पीड देता है।
जानकारों के अनुसार यह कार 2025 में मार्किट में आ जाएगी।