अब तक तो सारे ही BRAND ने EV TECHNOLOGY लांच कर दी है।
पर सब की FAVORITE स्कूटी हौंडा एक्टीवा से कुछ खबर नहीं मिल रही थी।
इस गाडी बहुत लम्बे समय तक अपने पेट्रोल VARIANT में मार्किट पर राज किया है।
पर अब ये खबर पक्की हो चुकी है के हौंडा भी एक्टिवा ब्रांड के अंतर्गत EV लांच करेग।
इस में सारे PRO LEVEL FEATURES के साथ और भी बहुत कुछ होगा।
HONDA ACTIVA EV में 4.2KW की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो 6.2BHP का पावर GENERATE करने में सक्षम है।
यह स्कूटी एक बार चार्ज करने पर 120 से 135 तक का रेंज देगी।
हौंडा ने अब तक इस के सारे फीचर्स नहीं दिया है इसलिए अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल है।
पर हौंडा इस गाडी को 2024 के पहले सप्ताह तक मार्किट में उतार देगा।
इस स्कूटी का अनुमानित कीमत 1.10 लाख है।