हमारे देश में आज कल लोग COMPACT SUV गाड़ियों को बहुत पसंद कर रहे हैं।

IMAGE: WIKIPEDIA

इसलिए HYUNDAI CRETA और KIA SELTOS की मांग अधिक बढ़ गयी है।

IMAGE: THE STATESMAN

लेकिन अब कुछ मंज़र बदलते हुए नज़र आ रहे है।

IMAGE:YOUTUBE

क्युकी HONDA ने अपनी नयी COMPACT SUV ELEVATE को लांच कर दिया है।

IMAGE: TESMBHP

और जिसकी बुकिंग आसमान को छूते  हुए नज़र आ रही है।

IMAGE: AUTOCAR-PROFESSIONAL

सितम्बर महीने में इसकी कुल 60,000 से ज़्यादा UNITS सेल हो चुके हैं।

IMAGE:AUTOCARINDIA

इस गाड़ी में 10.5 इंच का ANDROID/APPLE CAR PLAY दिया गया है।

IMAGE:THE STATESMAN

साथ साथ इस में फुल HD TOUCH स्क्रीन सिस्टम, और 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

IMAGE:AUTOCARPROFESSIONAL

सुनने में यह भी आ रहा है ड्राइविंग को सरल बनाने के लिए इस में ADAS फीचर भी है।

IMAGE:AUTOCARINDIA

इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया  गया ह।

IMAGE:AUTOCARINDIA

यह इंजन 119 BHP का मैक्सिमम पावर और 145 NM का TORCH GENERATE करने के क़ाबिल है।

IMAGE:YOUTUBE

कंपनी के मुताबिक 25 किलोमीटर प्रति लीटर का MILAGE  दे सकती है।

IMAGE:AUTOCARINDIA

इस गाडी में काफी बड़ा पेट्रोल टैंक है जो अपने साथ 40 लीटर पेट्रोल रख सकता है।

IMAGE:WIKIPEDIA

इस गाडी की कीमत 10.87 लाख रुपये EX. शोरूम चार्जेज से शुरू होती है।