हमारे देश में आज कल लोग COMPACT SUV गाड़ियों को बहुत पसंद कर रहे हैं।
इसलिए HYUNDAI CRETA और KIA SELTOS की मांग अधिक बढ़ गयी है।
लेकिन अब कुछ मंज़र बदलते हुए नज़र आ रहे है।
क्युकी HONDA ने अपनी नयी COMPACT SUV ELEVATE को लांच कर दिया है।
और जिसकी बुकिंग आसमान को छूते हुए नज़र आ रही है।
सितम्बर महीने में इसकी कुल 60,000 से ज़्यादा UNITS सेल हो चुके हैं।
इस गाड़ी में 10.5 इंच का ANDROID/APPLE CAR PLAY दिया गया है।
साथ साथ इस में फुल HD TOUCH स्क्रीन सिस्टम, और 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
सुनने में यह भी आ रहा है ड्राइविंग को सरल बनाने के लिए इस में ADAS फीचर भी है।
इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया ह।
यह इंजन 119 BHP का मैक्सिमम पावर और 145 NM का TORCH GENERATE करने के क़ाबिल है।
कंपनी के मुताबिक 25 किलोमीटर प्रति लीटर का MILAGE दे सकती है।
इस गाडी में काफी बड़ा पेट्रोल टैंक है जो अपने साथ 40 लीटर पेट्रोल रख सकता है।
इस गाडी की कीमत 10.87 लाख रुपये EX. शोरूम चार्जेज से शुरू होती है।