बहुत सारे मौकों पर, ELON MUSK ने TESLA को भारतीय मार्किट में उतारने की इच्छा ज़ाहिर की है।
और अब भारतीय सरकार इम्पोर्टेड ev कार्स पर TARIFF कम करने के बारे में विचार कर रही है।
भारत सरकार १५% टैरिफ कम करने का विचार कर रही है।
भारत के मिनिस्टर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस विषय पर चर्चा करने के लिए ELON MUSK से मिलने वाले हैं।
टेस्ला २०२१ से भारतीय मार्किट में आने का सोच रहा है।
हम उम्मीद करते है TESLA के भारतीय प्रश्नासकों को जल्द ही खुश कर देगा।