अगर आप ELECTRIC स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो BOUNCE INFINITY E1 + एक बेहतरीन डील है।
ये स्कूटर २ वैरिएंट्स में आप को मिल जायेगा।
इस का वज़न 94 KG है।
और यह आप को ६ रंगों में मिल जाएगी। ग्रे,ब्लू,ग्रीन,डार्क ग्रे, येलो और मैट गोल्ड।
यह भारत की पहली स्कूटर है जिसे आप बैटरी के साथ और बैटरी के बगैर भी खरीद सकते हैं।
इस में आप को मिलेगा 12 लीटर का UNDER सीट SPACE और USB चार्जिंग पॉइंट।
यह स्कूटर 8 सेकण्ड्स में 65KMPH की स्पीड देने में सक्षम है।
बैटरी चार्ज करने के लिए 4-5 घंटे जा समय लग जाता है।
इसकी कीमत 1.03 लाख से 1.06 लाख तक है।