लोग जब कार लेने के लिए मार्किट में आते हैं तो अक्सर MPV कार्स को नज़र अंदाज़ कर देते हैं।
असल बात यह है के भारतीय परिवारों के MPV शब्द इतना गहरा नाही होता जितना SUV है।
पर असलियत में MPV कार्स में बहुत जगा होती है।
और यह परिवारों की रोज़ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम है।
पर मसला यही है के हर कोई इन्हें खरीदना और बैठना नहीं चाहता है।
पर इस बार किआ ने करेन्स को मार्किट में उतार कर MPV कार्स को एक नया दर्जा दे दीया है।
यह है तो एक MPV कार पर इसकी DESIGN , और MAKING SUV कार्स को ध्यान में रख कर की गयी है।
इस में 1.5 L का टर्बो इंजन दिया गया है।
STEERING काफी सरल है और QUALITY उच्च श्रेणी की दी गयी है।
यह MPV आप को 10.45 से 19.45 LAKH के बीच मिल जाएगी