लोग जब कार लेने के लिए मार्किट में आते हैं तो अक्सर MPV कार्स को नज़र अंदाज़ कर देते हैं।

IMAGE: AUTOCAR INDIA


असल बात यह है के भारतीय परिवारों के MPV  शब्द इतना गहरा नाही होता जितना SUV  है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

पर असलियत में MPV  कार्स में बहुत जगा होती है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

और यह परिवारों की रोज़ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

पर मसला यही है के हर कोई इन्हें खरीदना और बैठना नहीं चाहता है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

पर इस बार किआ ने करेन्स को मार्किट में उतार कर MPV  कार्स को एक नया दर्जा दे दीया है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

यह है तो एक MPV   कार पर इसकी DESIGN , और MAKING  SUV  कार्स को  ध्यान में रख कर की गयी है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

इस में 1.5 L का टर्बो इंजन दिया गया है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

STEERING  काफी सरल है और QUALITY  उच्च श्रेणी की दी गयी है।

IMAGE: AUTOCAR INDIA

यह MPV आप को 10.45 से 19.45 LAKH के बीच मिल जाएगी

IMAGE: AUTOCAR INDIA