Liger two व्हीलर स्कूटर के मार्किट में एक नयी शुरुआत है।
पर यह सिर्फ शुरुआत नहीं , धमाकेदार शुरुआत है।
सब से पहले तो इस में दिया गया है सेल्फ balancing mode , जो अलग अलग algorithm use कर के इस गाडी को सीधा रखने में मदद करता है।
और जब rider को गाडी रोकना हो तो उन्हें अपने पैरों का इस्तेमाल करने की ज़रुरत नहीं होगी।
यह एक EV स्कूटी है , जिस के साथ आप को मिलती है एक removable battery जो केवल 3 घंटे में charge हो जाती है।
इस में एक non removable battery है जो । 5 hours में चार्ज होती है और गाडी को 100 km तक चलाने की ताकत रखती है।
इस बाइक के साथ मिलेगा auto navigation जो TFT flash पर ही दिख जायेगा और बहुत आसानी से आप के फोन से भी connect हो जायेगा। ।
इस गाडी में बहुत सारे striking features है जो इसे genz की पहली पसंद बनाते हैं।
इस की अनुमानित कीमत 91000 है।