महराष्ट्र सरकार के अंतर्गत नांदेड़ शहर में स्तिथ एक सरकारी अस्पताल में ३० लोगो की मौत हो गयी है।

जिनमे 16 शिशु और 14  बुज़ुर्ग शामिल हैं।

इस हादसे की वजह से महराष्ट्र राज्य की स्वास्थ विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं।

यह सारी मृत्यु SHANKAR RAO CHAVAN सरकारी अस्पताल में  सिर्फ 48 घंटो में हुई हैं।

SHANKAR RAO CHAVAN अस्पताल के डॉक्टरों का कहना हैं के अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नहीं थी।

अस्पताल ने और भी बहुत सारी दवाएं मंगाई थी जो वक्त पर डिलीवर नहीं हुई थी।

मृतकों के माध्यम से डॉक्टर ने यह बताया  के शिशु अलग अलग ALLERGIES से लड़ रहे थे।

और बुज़ुर्गों को भी कई विभिन्न बीमारिया थीं जिसके चलते ये हादसा हो गया हैं।

सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया हैं।