मारुती Suzuki ने खुलासा कर दिया है।
आने वाले साल 2024 में 4th Gen Maruti सुजुकी स्विफ्ट को मार्किट में उतार दिया जायेगा।
ख़बरों के अनुसार इसे march 2024 में ग्राहकों के लिए ओपन कर दिया जायेगा।
इस की अनुमानित कीमत 6 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
इस में 1.2 L का dual जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ हाइब्रिड सेट उप होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसमें ऑप्शनल CNG किट होने का भी अंदेशा किया जा रहा है।
इसमें 9 इंच का display दिया गया है।
सुरक्षा के लिए 6 airbags दिए गए हैं।
इस में ADAS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।