महिंद्रा का मार्किट भारत, ऑस्ट्रेलिया , USA और साउथ अफ्रीका में फैला हुआ है।
MATTHEW HAYDEN ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा के ब्रांड अम्बेसडर भी है।
इस खिलाडी ने अभी जल्द ही स्कार्पियो न की डिलीवरी ऑस्ट्रेलिया में ली है।
उन्होंने एवेरेस्ट वाइट कलर की कार को चुना है।
उन के हिसाब से ये एक बेहतरीन एडवेंचर्स SUV है ।
और ,महिंद्रा ने झंडे गाड़ते हुए अपना नाम GUINESE बुक OF WORLD RECORD में दर्ज करवा दिया है।
SCORPIO बन गयी है सब से तेज़ रफ़्तार से SIMPSON DESERT पार करने वाली कार।
STEERING काफी सरल है और QUALITY उच्च श्रेणी की दी गयी है।