आठवीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं के लिए सुनेहरा अवसर।

भारत सरकार ने योजना INCENTIVES TO GIRL FOR SECONDARY EDUCATION का आरम्भ किया है।

इस योजना के अंतर्गत जिन लड़कियों की उम्र 16 से 18 साल की बिच है वही इस योजना की पात्र हो सकती है।

छात्राओं  का आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

अगर आप ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय से आठवीं क्लास पास की है तो इस योजना के अंतर्गत आप को किसी सरकारी विद्यालय में ही दाखला लेना होगा।

इस योजना का लाभ किसी और योजना के साथ उठाया जा सकता है।

3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि छात्रा के  नाम पर किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में FD कर दी जाएगी।

यह FD छात्रा के 18 साल के होने क बाद ही MATURE होगा।

इस योजना के अंतर्गत पैसे WITHDRAWAL करते समय छात्रा की उम्र 18 साल होनी चाहिए तथा उन के पास दसवीं  पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here