भारतीय मार्किट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स से भर गया है।
और इन में ज़्यादा तर स्कूटर है।
अगर कोई है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स बनाने की सोच रहा है तो वह है , OBEN RORR
आ गयी है 150CC की दहाड़ के साथ, 2023 की बड़ी लांच
इसकी कीमत 1,50,000 लाख है।
RORR एक बैहतरीन मोटरसाइकिल है और इसका NEON लुक बहुत ही कातिलाना है ।
यह मोटरसाइकिल 187 KM का रेंज देने में सक्षम है।
इसे 5 घंटे का चार्जिंग टाइम दरकार है।