PM गरीब कल्याण योजना की तहत देश के सभी वासियों को मिलेगा मुफ्त राशन।

इस के लिए आप क पास RATION CARD का होना अनिवार्य है।

इस योजना के अंतर्गत परिवार के हर व्यक्ति को 5 किलो गेहू या चावल मिलेगा।

इस के साथ साथ रोज़ पैसे दे कर लिया जाने वाला राशन भी मिलेगा।

इस योजना को सर्कार ने 800 MILLION लोगो क लिए आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।

सर्कार ने यह योजना अगस्त महीने में बंद करने का निर्णय लिया था।

पर अब इसे दिवाली तक बढ़ा दिया गया है।

सर्कार के अनुसार लोगों को इस योजना से भुकमरी और बेरोज़गारी की स्तिथि से बहार निकलने  में मदद मिलेगी।

इस योजना का लाभ देश का हर व्यक्ति उठा सकता है।

आज ही इस योजना से लाभ उठाइये।