कोरोना महामारी के पश्चात लोगों को अपने व्यवसाय में स्थिर होने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।
इस महामारी के कहर की वजह से आम जनता और निचले स्तर के कारोबारी लोग बहुत ही पिछड़ चुके हैं।
इन सब बातों को नज़र में रखते हुए PM नरेंद्र मोदी ने PM स्वनिधि योजना की शुरुआत 2020 में की थी।
जिस के तहत निचले स्तर के कारोबारी लोग जैसे के स्ट्रीट वेंडर्स और रेहड़ी और सड़क के किनारे फल और सब्ज़ी लगाने वाले कारोबारियों को लोन दिया जायेगा।
इस योजना की ऋण राशि 10000 तय की गयी है।
इन पर बयाज दर भी बहुत ही कम, है।
और इस ऋण को एक साल के भीतर ही बंद करना होता है।
इस के लिए सर्कार एक नियमित महाना भुगतान राशि नियोजित कर देती है।
अगर आप अपना ऋण एक साल के पहले बंद करते है तो 7% की सब्सिडी राशि सीधे आप के बैंक के खाते में जमा हो जाता है।
तो आज ही ज़रुरत मंद लोगों को इस योजना की सूचि दे दीजिये।
अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ "https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/"।