भारत सरकार ने ९वी और १२वी क्लास के छात्रों के लिए स्SCHOLARSHIP का प्रोग्राम जारी किया है।
सरकार ने इस योजना का आरम्भ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए किया है।
इस योजन द्वारा विद्युत् छात्र जो आर्थिक मजबूरी के कारण अपनी पढाई जारी नहीं रख सकते उन्हें 75000 से 1,25000 तक की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
छात्रों को एक परीक्षा में बैठना होगा उस के बाद ही योग्य छात्रों का चयन किया जायेगा।
चयन किये गए छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए इस LINK पर जाएँ " https://yet.nta.ac.in"।