रॉयल एनफील्ड भारत के हर युवा की ड्रीम बाइक है।
इसकी क्लासिक डिज़ाइन ,सभ्य बनावट, और TIMELESS APPEAL इसे महत्त्वपूर्ण बनाता है।
हिमालयन 450 जिसका अब नाम बदल कर हिमालयन 452 कर दिया गया है।
और सब से बड़ी बात इस बाइक में इसके इंजन की परफॉरमेंस है।
इसका इंजन 8000 RPM पर 40 HP का पावर GENERATE करेगा
और यह रॉयल एनफील्ड का अब तक का सब से शक्तिशाली इंजन है।
इस में रस्ते के उबड़ खाबड़ से बचने के लिए BOTTOM END TORCH दिया गया है।
इस में 1510 MM का WHEELBASE दिया गया है।
इस गाडी का कुल वज़न क्या होगा वो तो इस के लांच के बाद ही पता चल पायेगा।
अब तक इसकी अनुमानित कीमत 3.10 लाख है।