सुकन्या समृद्धि योजना, भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत इस योजना की पहल की है।
यह योजना विशेष रूप से बालिकाओं के लिए है।
यह योजना एक लड़की की शिक्षा और शादी का खरचा पूरा करने के लिए है।
इस योजना में हर वह बालिका आवेदन कर सकती है जो खाता खोलने से खाता बंद होने तक भारत देश की निवासी है।
इस योजना के तहत न्यूनतम 150 रुपये और अधिकतर 1,50,000 जमा किये जा सकते है।
इस योजना में आप को उच्च ब्याजदर मिलेगा।
साथ ही साथ आप को TAX SAVINGS के लाभ भी मिलेंगे।
इस योजना में LOCK IN PERIOD है।
जब खाता अपनी MATURITY को पहुंच जाता है तो ब्याज और राशि का भुगतान POLICY धारक को किया जायेगा।
अगर आप अपनी बेटी को विशेष रूप से कुछ देना चाहते हैं तो इस योजना में ज़रूर निवेश करें।
अधिक जानकारी के लिए इस LINK पर जाएँ " https://www.myscheme.gov.in/"।