इस साल दिल्ली AUTO EXPO EVENT में टाटा मोटर्स ने हरियर का EV VERSION पेश किया था।
साथ ही साथ टाटा ने TGDI इंजन का भी प्रकाशन दिया था
और यह भी सूचित कर दिया था के TGDI इंजन पर अभी काम चल रहा है।
और पेट्रोल VERSION लाने के लिए टाटा को और एक साल का वक्त लग सकता है।
और इस बात से ही अंदाज़ा लगाया गया है के EV HARRIER पेट्रोल से पहले मार्किट मी उतारी जाएगी।