सितम्बर 2023 में UGC ने फ़र्ज़ी UNIVERSITY की लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट के द्वारा नयी दिल्ली और कई राज्यों की UNIVERSITY को FAKE पाया गया है।
ऐसे फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी देश के हर राज्य में है और बहुत ही सरलता से इन के काम हो रहे हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है के किसी भी यूनिवर्सिटी में ADMISSION लेने से पहले इस लिस्ट को देख लें।
ऐसी शैशक्षणिक स्थानों से सूचित रहें जो UGC मान्यता प्राप्त नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस https://www.ugc.gov.in/page/Fake-Universities.आसपस लिंक पर जाएँ।
दाखला लेने के पूर्व पूरी जानकारी लें और सतर्क रहें।