UPSC द्वारा IES और ISS के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
जिस के अनुसार RESULTS की घोषणा 24 अगस्त 2023 को कर दी गयी है
उत्तीर्ण CANDIDATES अपना RESULT इस LINK पर देख सकते हैं, https://upsc.gov.in/sites/default/files/WR_IES-ISS-2023_Eng_24082023.pdf
चयन किये गए अभ्यार्था को DAF FORM भरना है।
जिसकी अवधी 22 सितम्बर 2023 से 3 अक्टूबर 2023 तय की गयी है।
यह फॉर्म ऑनलाइन ही भरना है।
फॉर्म भरने के लिए https://upsconline.nic.in/upsc/OTRP/index.php पर जाएँ।
आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।