अगर आप भी UP के युवा छात्र है तो जानिए किस तरह आप को मिलेगा मुफ्त LAPTOP और TABLET।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को DIGITAL साक्षरता के लिए यह मुहीम चलायी है।
स्वामी विवेकानंद शक्तिकरण योजना नामक एक नयी योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से इंटेलीजेंट छात्र छात्राओं को मुफ्त LAPTOP और TABLET दिए जायेंगे।
इस योजना को 22 अगस्त 2023 में पास किया गया है।
UP राज्य सरकार ने 3600 करोड़ रुपये की धनराशि की मंजुरी दी है।
यह योजना 5 सालों के लिए चलायी जाएगी।
इस योजना के तहत सिर्फ उत्तर प्रदेश निवासी ही पात्र होंगे।
छात्र के पास सम्बंधित विभाग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
उम्मीदवर की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे छात्र जो पहले ही ऎसी किसी और योजना का लाभ पा चुके है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिये https://digishakti.up.gov.in/ पर जाएँ।