मारुती SUZUKI BREZZA भारत की सब से ज़्यादा खरीदी जाने वाली COMPACT SUV है।
टाटा NEXON , NISSAN MAGNITE , KIA सॉनेट जैसे ब्रांड्स को पछाड़ के यह कार आगे बढ़ गयी है।
इस कार के फीचर्स, परफॉरमेंस, फ्यूल EFFICIENCY की वजह से यह एक पैसा वसूल कार है।
यह कॉम्पैक्ट SUV कार है जिसका डिज़ाइन एक डिब्बे की तरह जो शहरों के ट्रैफिक में बहुत आराम देह है।
इस कार में लेटेस्ट फीचर्स इस्तेमाल किये है जैसे, 360 डिग्री रोटेटिंग कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ।
1.5 लीटर का बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला इंजन।
यह कार फ्यूल EFFICIENT है और इस का CNG वेरिएंट भी अवेलेबल है।
इस कार के साथ आप को 20 तरह के लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।