यामाहा बाइक भारत में बहुत पसंद की जाती है।
आज भी भारत के युवाओं का एक बड़ा टुकड़ा यामाहा बाइक को इस्तेमाल करने पर गर्व महसूस करता है।
यामाहा की गाड़ियां अपने स्पोर्ट्स लुक और शक्तिशाली इंजन की वजह से बहुत पसंद किये जाती है।
इस साल यामाहा ने अपनी R15 V4 पर ही फेस्टिवल ऑफर दिया है।
ये 155CC की शक्तिशाली बाइक 1.72 लाख की है।
पर निराश न हो , अगर आप के पास इतने पैसे नहीं है तो यामाहा आप को केवल 17000 रुपये में यह बाइक घर ले जाने का मौका दे रहा है।
आप को केवल 10% का DOWN PAYMENT करना है और बाकि लोन आप को बैंक से मिल जायेगा।
लोन के चलते आप को 4000 रुपये की EMI 5 सालों के अंदर बैंक को चुकाना होगा।