Automobile

Maruti Suzuki Diwali Offer 2023: मारुती सुजुकी ने निकाले बम्पर दिवाली ऑफर्स , जानिए किन कारों पर मिल रहे है discount

Maruti Suzuki Diwali offer 2023 : दिवाली भारत के सब से बड़े तेहवारों में से एक है। यह तेहवार बहुत सारि संस्कृति का गहवारा है इसलिए इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। इन्ही दिनों में धनतेरस और लक्ष्मी पूजन किया जाता है , और ऐसे शुभ समय पर नयी चीज़े खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। और हर व्यक्ति यही कोशिश करता है के अपने बजट के हिसाब से कुछ न कुछ घर में लाया जाये। बहुत से लोग ऐसे ही शुभ अवसर पर कार लेने का सोचते है , क्युकी कार लेना एक मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए सपना पूरा करने जैसा होता है। और सपनो को सफल और शुभ बनाने के लिए दिवाली से बेहतर कोई अवसर नहीं है। 

सभी बड़ी कंपनियां इस बात को जानते हुए ऐसे समय पर अपनी गाडियूं पर भरी डिस्काउंट देते हैं , ताकि लोगों को इस अवसर को सफल और शुभ बनाने में मदद की जा सके। मारुती सुजुकी देश के प्रसिद्द कार उद्पादन कंपनी है। इसकी गाड़ियां भारत में हर व्यक्ति पसंद करता है।  और अगर यह गाड़ियां डिस्काउंट के साथ मिल जाएँ तो वाह जी वाह, दिवाली और भी शानदार बन जाएगी। आज इस लेख में हम आप को बताएँगे के मारुती ने इन गाड़ियों पर डिस्काउंट जारी कर दिए हैं। 

Maruti  Suzuki  Alto  800 diwali discount offer 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023: मारुती सुजुकी एक हैचबैक कार है, माना जाता है के यह सब से कम कीमत वाली कार भी है। इस साल आल्टो पर कोई बहुत बड़ा डिस्काउंट नहीं दिया गया है, पर अगर आप इसे एक्सचेंज करेंगे तो आप को अगली कार पर 15000  का इंस्टेंट कॅश डिस्काउंट बोनस मिल जायेगा। 

Maruti Suzuki Alto K10 diwali discount offer 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023: यह कार आल्टो का अपग्रेडेड वर्शन है , इसे हाल ही में भारतीय मार्किट में उतारा गया है। इसे एक बहुत ही तगडा लुक दिया है और काफी हद्द तक नयी तकनीक और अपग्रेडेड पुर्ज़ों को इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी को खरीदने पर आप को मिलेगा 30,000 तक का डिस्काउं।  इस के संग वेरिएंट पर मिएगा 20,000 का डिस्काउं। और साथ ही साथ मिलेगा 15,000 का इंस्टैंट एक्सचेंज बोनस। 

Maruti Celerio diwali discount offer 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023:मारुती सेलेरिओ को भी फ्रेश लुक दिया गया है, अपग्रेडेड फीचर्स और सारी नयी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी के cng वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा ३०,००० का कॅश डिस्काउंट और २०,००० का इंस्टेंट कॅश बोनस। और पेट्रोल डीजल वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा ३५००० का कॅश डिस्काउंट और ४००० का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, साथ ही साथ मिलेगा २०,००० का इंस्टेंट कॅश डिस्काउंट।

Maruti Suzuki S Presso diwali discount offer 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023:मारुती सुजुकी S प्रेस्सो पर मिल रहा है ३०००० रुपये का  ग्राहक डिस्काउंट, ४००० रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और २०००० रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट। अगर आप इसका cng वेरिएंट खरीदने का सोच रहे हैं तो आप को मिलेगा २०००० रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और ३०००० रुपये का ग्राहक डिस्काउंट। 

Maruti Suzuki Wagon R diwali discount 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023: Wagon R  मारुती सुजुकी की सब से ज़्यादा बिकने वाली कार है , हाल ही में इसका upgraded  वर्शन मार्किट में उतारा गया है। इस गाड़ी की खरीदी करने पर ग्राहकों को मिलेगा २५००० रुपये का ग्राहक डिस्काउंट, २०००० का एक्सचेंज बोनस और ४००० रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट। है न बढ़िया डील।

Maruti Swift diwali discount 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023: मारुती स्विफ्ट के मॉडल पर कंपनी दे रही है ४००० रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट , २०००० रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और ३०००० रुपये का इंस्टैंट कॅश डिस्काउंट।  अगर आप शामे कार का संग वेरिएंट लेते है तो आप को मिलेगा २५००० का ग्राहक दिसोकुंट और २०००० का एक्सचेंज डिस्काउंट। 

Maruti Dzire diwali discount 2023

Maruti Suzuki Diwali offer 2023 : इस गाड़ी पर इस साल कंपनी ने कोई भी डीस्कॉउंट नहीं रखा है। कंपनी सिर्फ १०००० का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *