Automobile

Upcoming cars in Diwali 2023:होगा धमाकेदार डेब्यू ; TATA PUNCH EV और RENAULT DUSTER  हुए इस लिस्ट में शामिल 

इस दिवाली नवंबर के महीने में 5 नयी गाड़ियां मार्किट में डेब्यू करने वाली हैं। इस में MERCEDES  -BENZ  GLA और AMG C43  सुव, टाटा द्वारा बनायीं गयी PUNCH , जो एक कम लागत में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाली SUV  है। साथ ही साथ SKODA  SUPERB  SEDAN  और RENAULT  DUSTER  SUV  को भी दुनिया के सामने पेश किया जायेगा। 

ख़बरों के अनुसार, UPCOMING CARS IN DIWALI 2023  में मार्किट में जो वहां उतारी जाने वाली है सब से पहला नाम है MERCEDES -BENZ  GLA  SUV , एक बहुत ही विलासी कार है और साथ ही साथ भारत की सब से कम लागत में बेहतरीन परफॉरमेंस और सुरक्षा देने वाली कार टाटा द्वारा लंच की जाएगी जिसका नाम है PUNCH । यह तो हो गयी केवल इंडिया की बात, अब इनमे २ मॉडल्स ऐसे है जो इन्ही दिनों में पूरी दुनिया के सामने पेश किये जायेंगे और संभावित है के इन्हें भारत में भी लांच किया जायेगा। 

CREDIT: AUTOCAR INDIA

TATA  PUNCH  EV :

टाटा मोटर्स, भारत का सब से भरोसे मंद और  लोकप्रिय नाम है ।  हाल ही में सितम्बर के महीने में टाटा  ने NEXON  EV  का FACELIFT  मॉडल मार्किट में उतारा था , पर इस बार ये ऑटोमोबाइल जायंट अपनी अब तक की सब से छोटी और कॉम्पैक्ट सुव कार वह भी इलेक्ट्रिक वर्शन दिवाली में लांच करने वाला है। इस गाडी का बहुत ही शिद्दत से इंतज़ार किया जा रहा है। फ़िलहाल इस कार की TESTING  चल रही है। 

टाटा मोटर्स ने पहले यह सुचना दे दी थी के वो अगले एक सालों में ४ इलेक्ट्रिक कार्स मार्किट में उतारने वाले है।  और टाटा PUNCH  उन गाड़ियों में से एक है। एक बार ये कार मार्किट में आ गयी तो बस बचत ही होनी है , पंच एक बहुत ही सक्षम कार है , अगर सब कुछ सही रहा तो ये भारत की सब से पहली बजट अनुकूल कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सुव होगी। 

अगर हम इस के अंदर के पुर्ज़ों का जायज़ा लेंगे तो, टाटा पंच के अपेक्षित इंजन को आगे से नया लुक दिया गया है, इंजन  की सुरक्षा के लिए एक बंद ग्रिल का उपयोग किया गया है।  इस कार में नवीनतम पुर्ज़े इस्तेमाल किये गए है , जो हम ने हरियर और सफारी में देखे है।

टाटा पंच से अपेक्षित परिवर्तन में LED  हेड लाइट है। नए डिज़ाइन के ALLOY  पहियों के परिवर्तन की भी उम्मीद की जा रही है। टाटा अपने स्टीयरिंग व्हील को डिजिटल डिज़ाइन के साथ भी पेश कर सकता है, जिस तरह शुरुआती नेक्सॉन में प्रदर्शित किया गया था। 

CREDIT: AUTOCAR INDIA

MERCEDES  GLE  FACELIFT

ख़बरों के अनुसार  मेरसेदेज़ अपनी GLE  फेसलिफ्ट के लांच के साथ साल को ख़त्म करने वाला है। यह इनकी साल २०२३ की आखरी कार होगी। यह फ्लैगशिप मॉडल २ नवंबर को मार्किट में उतारा जायेगा। ओर मार्किट में आते ही इसका मुक़ाबला AUDI  Q7 , BMW  X5   और VOLVO  XC90  से होगा। इस गाडी के अपेक्षित बदलाव में सब से पहले यह अनुमान लगाया  जा रहा है के इस के बम्पर को रिडिजाइन किया गया होगा, हेड लाइट टेल लाइट में परिवर्तन किये गए होंगे, कुछ फ्रेश लाया गया होगा इस के पहियों में। और अगर अंदर के परिवर्तनों का सोचे तो स्टीयरिंग में बदलाव किया गया होगा , MBUX  SYSTEM  का उपयोग किया गया होगा। और शायद ऑफ रोड सर्विस पैकेज भी खरीदारों  को दिया जा सकता है। 

CREDIT: AUTOCAR INDIA

MERCEDES -AMG  C43

तो लो जी MERCEDES  अपने GLE  FACELIFT मॉडल के साथ साथ AMG -C43 भी मार्किट में लांच करने वाला है वो भी शामे डे ओर शामे टाइम पर।  यह एक स्पोर्ट्स कार है , इसमें २ लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है , जिसे ३ लीटर और ६ कैलैंडर के पुराने इंजन से तब्दील किया गया है। इस इंजन को नाइन-स्पीड AUTOMATIC  TRANSMISSION  से जोड़ दिया गया है जो 397  BHP  का पावर और 500  NM  का टार्क देने में सक्षम है। 

मेरसेदेज़ से इस साल ये उम्मीद की गयी है के वो अपने C43   मॉडल में 48 -V हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगा जो पेरफरोमान्स को बूस्ट करने के लिए सक्षम होगा और 20BHP  और 200NM  का पावर GENERATE  कर के अपना बेस्ट परफॉरमेंस देगा।

CREDIT : GoMechanics

RENAULT – DUSTER

UPCOMING TOP 5 CARS IN DIWALI 2023 : यह ५ सीटों वाली सुव कार पहर से मार्किट में अपने पैर ज़माने की कोशिश करने वाली है। २९ नवंबर २०२३ को टीम रीनॉल्ट ने अपनी नयी कार डस्टर को ग्लोबल मार्किट में उतारने की ठान ली है। और इस काम को पूरा करने के लिए उनका साथ दे रही है पार्टनर कंपनी Dacia । 

ख़बरों के अनुसार, यह एक next -gen  कार है , इस गाड़ी के बनाने वाले ने इसमें नयी टेक्नोलॉजी सम्फ-बी मॉडुलर प्लेटफार्म का उपयोग किया है। इस कार में । ३ ल का तुरो इंजन लगाया गया है जो १६। ७ भप का पावर देने की क्षमता रखता है। इस खबर के साथ ये अनुमान लगाया जा रहा है के यह फ्रेंच कंपनी इंडिया में एक बार फिर अपनी किस्मत आज़माने आने वाली है , पर शायद इस काम को होने में भी वक्त लग सकता है। 

CREDIT: AUTOCAR INDIA

SKODA  SUPERB 

UPCOMING TOP 5 CARS IN DIWALI 2023 : स्कोडा ने अपनी नए 2023  में आने वाले मॉडल सुपर्ब का फर्स्ट लुक 2 नवंबर को स्केचेस के ज़रिये REVEAL  किया था। यह आने वाली फोर्थ जनरेशन कार स्कोडा के MBQ  PLATFORM  पर ही बनायीं गयी है।  स्केचेस के ज़रिये यह अनुमान लगे जा रहा है के स्कोडा “MODERN  SOLID ” नामक एक फ्रेश डिज़ाइन का इस्तेमाल करने वाला है , जिसमे आकर्षित हेड लाइट होगी जो पूरी तरह से MATRIX -LED  टेक्नोलॉजी से लेस होगी ; साथ ही साथ टेल लाइट के आकर्षण का भी पूरा ढयन रखा गया है। अगर अंदरूनी पुर्ज़ों की बात की जाये तो स्कोडा सुपर्ब से यह अनुमान लगाया जा रहा है के यह पॉवरट्रेन की रेंज देने वाली है इसमें TSI  पेट्रोल,TDI  डीजल और PLUG -IN  हाइब्रिड इंजन दिया गया है।

साथ ही साथ आप को बताते चलें स्कोडा फिर से इंडियन मार्किट में अपनी गाड़ियों को उतारने की तैयारी में है। मगर हम इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते के ये कार 2023  में कब भारतीय ग्राहकों के लिए मार्किट में उतारी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *