Automobile

Royal  Enfield  के साथ जुड़ा RE-OWN  ; क्यों हुआ है यह नया वेंचर शुरू ?

Royal Enfield Re-own: रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल जगत के एक मंझे हुए खिलाडी हैं। यह ब्रिटिश उद्भोगता विंटेज बाइक्स बनाने के लिए पूरे जगत में मशहूर हैं। मोटर साइकिल में रूचि रखने वाले लोगों की यह पहली पसंद है।  वैसे ही इनकी नयी लांच मोटरसाइकिल्स डिमांड में रहती है पर इनकी सेकंड हैंड बाइक्स का भी मार्किट कोई छोटा मोटा नहीं है। सेकंड हैंड मार्किट में भी इनकी काफी डिमांड है।  इस पॉइंट को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने ” रे-ओन” नामक वेंचर की शुरुआत की है।  इस वेंचर को चालू करने का मकसद यही है  के जजों ग्राहक नयी रॉयल एनईएलड नहीं खरीद सकते वो सीधे रॉयल एनफील्ड कंपनी से ही सेकंड हैंड मोटर साइकल्स खरीद सकते हैं। इस के ज़रिये ही रॉयल एनफील्ड सेकंड हैंड बाइक्स के मार्किट में एंट्री ली रही है।

इस वेंचर को स्टार्ट करने का सब से पहला उद्देशीय यह था के जो ग्ग्राहक मेहनगी रॉयल एनफील्ड अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते उन्हें सेकंड हैंड बाइक्स लेने का मौका मिले वो भी सीधा रॉयल एनफील्ड कंपनी से। और दूसरा उद्देशीय ग्राहकों को क्वालिटी चीज़ देना है और उनकी की सेफ्टी का ख्याल रखना है। अगर ग्राहक सेकंड हैंड बाइक भी डायरेक्ट कंपनी के अंतर्गत लेंगे तो उन्हें वारंटी और गारंटी दोनों ही दी जाएगी और जो मोटर साइकिल की रिपेयरिंग में पार्ट्स इस्तेमाल होंगे वो भी original  ही होंगे। 

Royal Enfield Re-own Venture

इस नयी पहल के तहत रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों के लिए मोटर साइकिल बेचने और खरीदने के लिए एक चैनल बनाया है। इससे ये विश्वास जताया जा रहा है के जो ग्राहक डायरेक्ट नयी मोटर साइकल्स नहीं खरीद सकते तो इस नई पहल “रे – ओन” के माध्यम से वो डायरेक्ट कंपनी से ही सेकंड हैंड मोटर साइकल्स अफोर्डेबल कीमत पर हासिल कर सकते हैं। 

इस चैनल के आ जाने से यह अनुमान लगाया जा रहा है के इससे ग्राहकों को सेकंड हैंड बाइक्स की एक बड़ी रेंज मिलेगी जिसमे हर मॉडल शामिल होगा। इससे ग्राहकों का ट्रस्ट बनेगा और उन्हें अच्छी क्वालिटी की मोटरसाइकिल्स अफोर्डेबल कीमत पर मिल जाएगी। 

यह प्लेटफार्म ग्राहकों के  One स्टॉप सलूशन की तरह काम करेग।

Royal Enfield Re-own – online and offline modes

जब आप अपनी मोटर साइकिल रॉयल एनफील्ड को रे-ओन द्वारा बेचेंगे तो आप की मोटो साइकिल २०० टेस्ट से ज़्यादा गुज़रेगी। इसमे टेक्निकल और मैकेनिकल दोनों ही जांचें शामिल हैं। वैसे तो अगर कुछ पार्ट्स के प्रॉब्लम है तो इन्हें जेन्युइन पार्ट्स लगा कर ही ग्राहकों को बेचा जायेगा। और साथ ही साथ ब्रांड वारंटी और दो फ्री सर्विसेज दी जाएँगी। 

बात यहाँ ख़तम नहीं हो जाती, रॉयल एनफील्ड रेफ़ुर्बिशेद मोटर साइकिल बेचने पर आप को ५००० का कूपन देगा जो आप अपनी अगली खरीदी पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जो भी ग्राहक अपनी रॉयल एनफील्ड को अपग्रेड करना चाहते है वह रॉयल एनफील्ड के पास ही अपनी मोटर्र साइकिल ला सकते हैं और इस ऑफर का पूरा लाभ उठा सकते हैं। 

Royal Enfield Re-own Finance

रॉयल एनफील्ड ने रे-ओन के माध्यम से आकर्षक फाइनेंस का भी इंतेज़ाम किया है। जो भी ग्राहक मोटर साइकिल खरीदने की इच्छा रखते है पर उसे अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते तो उन्हें अब परेशां होने की ज़रुरत नहीं है। रे-ओन का टाई उप बड़ी बड़ी बैंक्स के साथ है जो आप को मोटर साइकिल पर लोन की सुविधा देते हैं। इस के साथ बाइक के वैल्यूएशन प्रोसीजर को सरल बनाने के लिए दूर स्टेप बाइक वैल्यूएशन को भी िन्नितीयते किया जायेगा। जिससे ग्राहकों को काफी आराम मिलने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *