Automobile

Volkswagen Virtus ने साल के आखिर में कर दिया है धमाका, ग्राहकों को मिल रहा 1.17 लाख का discount

Volkswagen Virtus December 2023 offer: तेहवारों की खुशियां मानाने और अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए सभी मोटर कंपनियों ने भारी डिस्काउंट और बहुत सारे ऑफर्स जनता के लिए जारी कर देते हैं।  और इस साल 2023 के आखिर में भी यह कमाल हो ही गया है। वॉक्सवैगन ने भी अपनी सेल बढ़ाने के लिए अपने Virtus  पर भारी डिस्काउंट जारी कर दिया है। 

यह आकर्षित डिस्काउंट फ़िलहाल हैचबैक गाड़ियों पर ही देखने को मिल रहे है, मगर मोटर कम्पनीजे इन ऑफर्स को आगे बढ़ा कर अपनी बड़ी गाड़ियों और सुव’स पर भी लगा सकता है। मगर उसकी फ़िलहाल कोई खबर हमारे पास नहीं है। 

अगर वॉक्सवैगन को देखे तो यह अपनी केवल तीन गाड़ियां ही भारत में बेच रहा है – वीरतुस, तिगुआन और तैगुन।  इस ऑफर में ग्राहकों को मिलेगा कॅश बेनिफिट, एक्सचेंज ऑफर्स, लॉयलिटी बेनिफिट, जो सिर्फ और सिर्फ ३१स्ट दिसंबर तक ही वैध होंगे। 

साल के आखिर के चलते VOLKSWAGEN  अपनी कार VIRTUS  पर भरी डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है। कोई छोटी मोती नहीं RS. 1.17 लाख तक का डिस्काउंट मिलेगा ग्रहकों को। VOLKSWAGEN  भारत की प्रीमियम गाड़ियों के अंतर्गत आती है; जो अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस और उच्च दर्जे की सुरक्षा देने के लिए जानी जाती है। अगर आप भी एक प्रीमियम कार लेने का सपना सच करने का इरादा रखते है तो ये ऑफर आप को AVAIL  करना ही चाहिए। 

Volkswagen December month discount offer

वॉक्सवैगन इस साल के आखिर में वीरतुस पर अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है। इस के बारे में निचे दिए गए टेबल में साड़ी जानकारी है।

VariantCash DiscountExchange BonusCorporate discountSpecial Benefits
CompfortlineUp to  50,000Up to 20,000Up to 17,000Up to 30,000
HighlineUp to  50,000Up to 20,000Up to 17,000Up to 30,000
ToplineUp to  50,000Up to 20,000Up to 17,000Up to 30,000
GTUp to  50,000Up to 20,000Up to 17,000Up to 30,000
GT PlusUp to  50,000Up to 20,000Up to 17,000Up to 30,000
Sound EditionUp to  50,000Up to 20,000Up to 17,000Up to 30,000

Volkswagen Virtus Price in Indian Rupees

वॉक्सवैगन वीरतुस की कीमत भारतीय मार्किट में 11.48 लाख से शुरू हो कर 19.29 लाख रुपैये तक जाती है।  

Volkswagen Virtus Variant and colours

वॉक्सवैगन वीरतुस के भारतीय मार्किट में सिर्फ २ वेरिएंट हैं , dynamic  line  और performance  line ।  डायनामिक लाइन के अंतर्गत ३ विकल्प हैं कम्फर्टलिने, हीघलिने, तोपलीने हैं। जबकि परफॉरमेंस लाइन केअंतर्गत सिर्फ GT और GT plus  शामिल हैं। 

वीरतुस भारतीय मार्किट में ६ रंगों  के साथ मिल जाती है, जिसमे curcuma  yellow , rising  blue  , metallic  , reflex  silver  ,carbon  स्टील  grey  ,candy  white  और wild  cherry  red  शामिल है।  इस गाडी के स्पेशल एडिशन को दो रंगों के साथ मार्किट में उतारा गया है जिसमे carbon  steel  grey और deep  blue शामिल है। 

Features of Volkswagen Virtus

अगर Virtus  की सुविधाओं पर नज़र डालें तो इस में काफी चीज़ें ग्राहकों को पेश आने मुश्किलों को देख कर ही दी गयी है। जिसमे शामिल हैं हवादार और खुली हुई सीट्स , एम्बिएंट लइहतिनिंग, क्रूज कण्ट्रोल , आटोमेटिक हेड लैंप और वाइपर।  इस के रूफ को भी सिंगल pain  रखा गया है और 8 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।  टेक्नोलॉजी की बढ़ती हुई डिमांड को देखते है इस कार में इंफोटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इस में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और साथ ही साथ android  और apple  का कार प्ले  दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में 6 airbags  , ESC  , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , रियर पार्किंग सेंसर ,हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX  CHILD  सीट माउंट भी दिया गया है। 

Volkswagen Virtus Engine Update

Virtus  में दो टर्बो-पेट्रोल powertrain  दिया गया है , इस में १ लीटर पेट्रोल टैंक 115ps /178nm  का पावर देने में सक्षम है। १।  ५ लीटर का पेट्रोल टैंक 150ps /250nm  का पावर देने में सक्षम है। ६ स्पीड का manual  transmission  दोनों ही इंजन के लिए काम करता है जबकि आटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए ६ गियर १ लीटर टैंक के लिए और ७ गियर १।  ५ लीटर इंजन को अधिक तेज़ बनाते है। 

Volkswagen Safety Rating

हम सभी जानते है के NCAP  और GNCAP  मोटर कार्स को दिए गए सेफ्टी PARAMETER  के अंतर्गत एक रेटिंग दी जाती है।  रेटिंग जितनी अधिक हो कार को उतना ही सेफ माना जाता है। इस रेटिंग के ज़रिये छोटे मोटे होने वाले हादसों की रोक थाम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। VIRTUS  को GNCAP  के द्वारा ५ की रेटिंग दी गयी है, जिसका अनुवाद यह है के ये एक बहुत ही सेफ कार है।

Volkswagen rival in Indian market

वॉक्सवैगन VIRTUS  HONDA  CITY  ,SKODA  SLAVIA  , HYUNDAI  VERNA   और MARUTI  SUZUKI  CIAZ  को सीधा टक्कर दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *